छत्तीसगढ़बिलासपुर

पिछले सभी चुनावों से अधिक सीटें मिलेगी कांग्रेस को

बिलासपुर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुने हुए मुख्यमंत्री को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। झारखंड में जो हुआ, वही फिर दिल्ली में किया जा रहा है आगे न जाने कहां-कहां ऐसा होगा। कांग्रेस के बैंक खाता फ्रीज कर दिए गए हैं।

कांग्रेस को आयकर की नोटिस देकर प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की गई है। सबसे बड़े विपक्षी दल पर अंकुश लगाकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को भाजपा सही तरह से चलने का इरादा रखती भी है या नहीं? पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग को इन सब घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। पायलट ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर अप्रत्याशित नतीजे आएंगे। कांग्रेस को अब तक जितनी सीट नहीं मिल पाई उससे अधिक इस बार मिलेगी। भाजपा 400 पार का नारा दे रही है, लेकिन उसकी सीटें इस बार घटने वाली है। पत्रकारों से बातचीत के बाद वे रायपुर रवाना हो गए। पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी मौजूद थे।

Back to top button