नई दिल्ली

पीएम मोदी की मीटिंग में सीएम केजरीवाल ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने का लगया आरोप …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी से इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यदि दिल्ली में ऑक्सीजन के प्लांट नहीं हैं तो हमें सप्लाई नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए एयरफोर्स का इस्तेमाल करने की भी बात कही थी। इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्यों पर ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने का भी आरोप लगाया था।

हालांकि पीएम मोदी के साथ मीटिंग में अरविंद केजरीवाल के इस अंदाज की जमकर सराहना हो रही है। उन्होंने मीटिंग में बेबाकी के साथ प्रश्न किया और कोरोना पर नियंत्रण के लिए एयर फोर्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। सोशल मीडिया में लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

जबकि केंद्र सरकार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ भी बोला, उसमें किसी भी तरह के समाधान की बात नहीं की गई थी बल्कि राजनीति करने और जिम्मेदारी से बचने का भाव दिखा।

Back to top button