मध्य प्रदेश

CM डॉ मोहन यादव खजुराहो पहुंचे, कार से रीवा हुए रवाना, 337 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण….

खजुराहो. मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी आज खजुराहो पहुंचे. जहां वे खजुराहो एयरपोर्ट से कार से रीवा के लिए रवाना हुए. इस दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने कहा कि सभी मंत्रालयों कि संभागीय बैठक की जा रही है. विकास के सभी कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किए जाएंगे.

दरअसल, आज रीवा में आज संभागीय बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी रीवा जा रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनकी प्लेन खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां से वे सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं आज रीवा संभागीय बैठक के लिए रीवा जा रहा हूं, मौसम खराब है इसलिए रीवा उतरा हूं. सभी मंत्रालयों की संभागीय बैठकें कर रहा हूं. विंध्य, बुंदेलखंड, बघेलखंड बड़ी सम्भावनाओं के क्षेत्र हैं और भाजपा सरकार पूरा करेगी.

मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ मोहन यादव पहली बार रीवा पहुंचेंगे. जहां वे रोड शो समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री रीवा में 337 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण होगी और रीवा संभागीय समीक्षा बैठक का भी कार्यक्रम है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ यादव जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद एनसीसी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. आमसभा में मुख्यमंत्री 337 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री 326 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 40 शिलान्यास करेंगे. इसमें 40 सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री 11 करोड़ 36 लाख 40 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इनमें दो स्कूल भवन, केन्द्रीय जेल रीवा की आठ बैरकें तथा नगर निगम रीवा में सड़कों के सुधार एवं नाला निर्माण के 6 कार्य शामिल हैं.

Back to top button