Uncategorized

टी-10 लीग के 7 वें मैच में टॉप पर पहुंची क्रिस ग्रेल की टीम…

नई दिल्ली। कप्तान लियाम लिविंगस्टोन और ओपनर फिलिप साल्ट की तूफानी पारियों के दम पर टीम अबुधाबी ने सोमवार यानी 29 नवंबर 2021 की रात टी10 लीग के 25वें मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 8 रन से हरा दिया। टीम अबुधाबी की 9वें मैच में यह 7वीं जीत थी। इस जीत से वह एक बार फिर पाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

हालांकि, उसकी इस जीत में धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल बड़ा योगदान नहीं दे पाए। वह एक चौके की मदद से 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स 10 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना पाई।

शेल्डन कॉटरेल ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की पारी की पहली ही गेंद पर टॉम कोहलर-कैडमोर को आउट किया, लेकिन टॉम मूर्स ने अपने इरादे तब स्पष्ट कर दिए जब उन्होंने दूसरे ओवर में मर्चेंट डी लैंग की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे डेक्कन ग्लैडिएटर्स का 2.1 ओवर में एक विकेट पर 21 रन हो गया।

हालांकि, मूर्स जल्द आउट हो गए। इसके बाद अनवर अली ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने चौथे ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंदों पर दो छक्के मारे और छठे ओवर में डैनी ब्रिग्स की गेंद पर डेविड विसे के साथ 18 रन बनाकर ग्लैडिएटर्स को 6 ओवर में 3 विकेट पर 76 रन पर पहुंचा दिया।

हालांकि, मर्चेंट डी लैंग ने 8वें ओवर में अनवर अली और आंद्रे रसेल को आउट करके मैच को पूरी तरह से टीम अबू धाबी के पक्ष में मोड़ दिया। टीम अबू धाबी ने अगले ओवर में दो रन आउट कर अपने विरोधियों पर अधिक दबाव डाला। हालांकि, वानिंदु हसरंगा ने नवीन-उल-हक की गेंद पर एक छक्का और एक चौका मारकर ग्लैडिएटर्स की उम्मीदों को फिर हवा दी।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स का स्कोर नौ ओवर में 7 विकेट पर 111 रन था। उसे आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे और उसके हाथ में 3 विकेट थे। हालांकि, टीम अबुधाबी की ओर से जेमी ओवर्टन ने शानदार अंतिम ओवर फेंका और ग्लेडियेटर्स को 8 विकेट पर 117 रन पर रोक दिया।

इससे पहले, फिलिप साल्ट ने वहाब रियाज के पहले ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर चौके की हैट्रिक लगाकर टीम अबुधाबी को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन आखिरी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने जिम्मेदारी संभाली।

लिविंगस्टोन ने 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 24 गेंद में 59 रन बनाए। उन्होंने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनसे पहले ओपनर फिलिप साल्ट ने भी 5 चौके की मदद से 9 गेंद में 22 रन ठोक टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया। कॉलिन इनग्राम 3 छक्के की मदद से 11 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

Back to top button