मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री आज करेंगे संसदीय क्षेत्र का दौरा, 12 गांवों में होगा नुक्कड़ सभा का आयोजन…

खंडवा। दशहरा के बाद खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों फोफनार, कालमुखी और धर्मेश्वर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह सतवास क्षेत्र के 12 गांवों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

खंडवा सीट से BJP कैंडिडेट ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आमसभाएं करने जा रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पहले बुरहानपुर जाएंगे। 11 बजकर 55 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर काटाफोड में उतरेंगा। यहां से वे फोफनार जाएंगे। दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर खंडवा के कालमुखी आएंगे तो यहां से 3 बजकर 45 मिनट पर बागली के धर्मेश्वर पहुंचेंगे।

 जहां से शाम के 5 बजकर 55 मिनट से सतवास क्षेत्र के गांव कलामफाटा, बैगजवाड़ा, नमनपुर, नारायणपुरा, खपरास, भंडारिया, मसूरिया, खेरखेड़ा, गरडी, झबरिया, पांगरी फाटा, अटवास में नुक्कड सभाएं करेंगे।

Back to top button