रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में भेंट की और राज्यपाल को अपनी बेटी के सगाई कार्यक्रम में आने के लिए न्यौता भी दिया।
होरा ने राज्यपाल को बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप और मालविका की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी और बताया कि वे छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है। उन्होंने हाल ही में बैडमिंटन खेल में उल्लेखनीय उपलब्धि सफलता हासिल की है। राज्यपाल ने उन खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।