बिलासपुरछत्तीसगढ़

बीडीएस की ऑफ लाइन परीक्षा में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक लगाई …

बिलासपुर। प्रदेश के सभी जिलों में लॉक डाउन किया गया है। कई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित है। ऐसे में ऑफ लाइन परीक्षा लिए जाने से संक्रमण के और बढ़ने की आशंका है। इसके अलावा संक्रमित छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेगे।

हाईकोर्ट ने आयुष विवि द्वारा कोरोना संक्रमण दौरान बीडीएस की ऑफ लाइन परीक्षा लिए जाने पर तत्काल रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

आयुष विश्व विद्यालय ने बीडीएस की ऑफ लाइन परीक्षा लेने समयसारणी घोषित किया है। 2 मई से परीक्षा होना था। इसके खिलाफ छात्रों ने अधिवक्ता धीरज वानखेड़े के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया कि कोविड 19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

हाईकोर्ट ने सुनवाई उपरांत संकट के समय मे ऑफ लाइन परीक्षा लिए जाने को अनुचित मानते हुए 2 मई से प्राम्भ होने वाले बीडीएस की ऑफ लाइन परीक्षा में रोक लगा दी है। कोर्ट ने आयुष विवि सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Back to top button