छत्तीसगढ़मुंगेली

भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन साय ने ली संगठनात्मक बैठक, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले रहे उपस्थिति ….

मुंगेली। भारतीय जनता पार्टी जिले की संगठनात्मक बैठक प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश मंत्री अंजू राजपूत, संभागीय प्रभारी कृष्णारॉय, जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल, सहप्रभारी राजेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में हुई।

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर कदम पर गलतियां कर रही है, जनता के भरोसे पर खरी नहीं उतर पा रही है। किसानों के लिए खाद की कमी लगातार बनी हुई है भूपेश बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर तथा सड़क पर मजबूरी में आंदोलन कर जनता को भरमाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। इसी तरह सरकार हाथी को सड़ा हुआ धान खरीदकर खिलाने जा रही है। यह सड़ा हुआ धान वन विभाग 2050 रुपए में खरीद रहा है जबकि बाज़ार में साफ धान 1300 रुपए क्विंटल में बिक रहा है। गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है।

शराबबंदी का कसम खाने वाले कांग्रेस पार्टी के विधायक विधानसभा में शराबबंदी नहीं करने के लिए इसके खिलाफ मतदान करते हैं इसे जनता को बताना समझाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कोविड के संभावित तीसरी लहर से निपटने तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने जिले के सभी मण्डलों की विस्तृत जानकारी मण्डल प्रभारियों से लेकर आवश्यक टीप दी ।

सांसद अरुण साव ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि हम जनता के बीच जाकर उन्हें शासन की योजनाओं आदि का लाभ दिलाने का कार्यकरें और उनके भरोसे को बढ़ाने का कार्य करें। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि हम सभी जनता व जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं भाजपा के सभी कार्य एवं योजनाएं राष्ट्रवाद व जनता के हित से जुड़ी हुई होती है। संभाग प्रभारी कृष्णारॉय ने संगठनात्मक विषयों पर जिले के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इससे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने स्वागत भाषण करते हुए जिले का वृत्त प्रस्तुत किया।बैठक का संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने व आभार जिला भाजपा उपाध्यक्ष अंजना दास ने किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, तोखन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, कोमल गोस्वामी, जिला भाजपा प्रभारी शंकर अग्रवाल, सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, डॉ जेपी शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, शिवप्रताप सिंह, धनेश साहू, घनश्याम राजपूत, मोहन भोजवानी, संध्या सोनी, दीनानाथ केशरवानी, अशोक ठाकुर, मनिकलाल सोनवानी, कोटूमल दादवानी, तरुण खाण्डेकर, वर्षा सिंह, रामधुन साहू, उदय जायसवाल, शिवकुमार बंजारा, रामकमल नेताम, नंदकुमार सिंह उपस्थित रहे।

Back to top button