छत्तीसगढ़मुंगेली

भाजपा नेताओं ने कहा- जीवन जीने की शैली में कोरोना को शामिल करना होगा …

मुंगेली। कोरोना की लहरें आती रहेंगी, जरूरत है हमें सदैव कोविड नियमों का पालन करने की और आदत डालनी है कोरोना के साथ जीने की। अतः सभी नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाएं। ये बातें जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला भाजपा के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कही। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की गोबर योजना ऐसी है कि बरसात में उसी के साथ सरकार भी बह रही है।

जिला भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि कोरोना के कारण हम सब परेशान हुए, कई अपनों को खोए हैं। कोरोना जाने वाली नहीं है अतः हमको इसके साथ रहना सीखना होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने आसपास व अपने परिचितों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। श्री मोहले ने छल व झूठ से किसानों को बरगला कर बनी कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इनकी सभी योजनाओं को फेल बताया।

उन्होंने कहा कि गोबर खरीदने की योजना का खूब प्रचार प्रसार किया गया किन्तु वास्तविकता तो अब यह है कि गोबर खरीदा नहीं जा रहा है। गोबर इक्ठ्ठा होकर बरसात में बह रहा है किसान व डेयरी वाले परेशान हैं। कांग्रेस की नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। जिला भाजपा के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की लहरें आती रहेंगी, जरूरत है हमें सदैव कोविड नियमों का पालन करने की और आदत डालनी है कोरोना के साथ जीने की। अतः सभी नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाएं।

उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का विस्तृत मार्गदर्शन किया। जिले के सह प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं से पूछताछ करते हुए मार्गदर्शन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने स्वागत भाषण करते हुए प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से प्राप्त कार्यों का समय पर क्रियान्वयन करने की अपील मण्डल अध्यक्ष व महामंत्रियों से की। 23 जून से प्रारंभ व 6 जुलाई तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने हेतु मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने व आभार जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, तोखन साहू, विक्रम मोहले, प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजू राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, कोमलगिरी गोस्वामी, नरेंद्र शर्मा, द्वारिका जायसवाल, रवि शर्मा, धनीराम यादव, धनेश साहू, दीनानाथ केशरवानी, उदय जायसवाल, शिवकुमार बंजारा, रामकमल नेताम, मोहन मल्लाह, मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, शंकर सिंह, सोम वैष्णव, हरिशंकर वर्मा, कैलाश सिंह ठाकुर, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, श्रीमती वर्षा सिंह, शीलू साहू, अंजना जायसवाल, मण्डल महामंत्री मनोहर मोहले, मुकेश रोहरा, रामशरण यादव, विश्वास दुबे, नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास, उमाशंकर साहू, अश्विनी कश्यप, पोषण यादव, पुनीत राम साहू, राकेश साहू, अमितेष आर्य, कोटूमल दादवानी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button