राजस्थान

बड़ी खुशखबरी: एम्स में अब बैड पर ही हो सकेगी मरीज की सीटी स्कैन…

जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में मोबाइल सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है यानी गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन कक्ष में जाने की बजाय उनकी बैड पर ही सीटी स्कैन की जा सकेगी. एम्स प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जहां बैड साइड पर सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई है.

एम्स जोधपुर में न्यूरो सर्जरी आईसीयू/ओटी कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ माधबानंद कर ने नए मोबाइल सीटी स्कैनर का उद्घाटन किया. यह आईसीयू (न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी दोनों) और न्यूरोसर्जरी ओटी के मरीजों के बैडसाइड सीटी स्कैन करने में मदद करेगा. इससे गंभीर रोगियों को आईसीयू से सीटी स्कैन कक्ष में नहीं जाना पड़ेगा.

अब तक एम्स के विभिन्न मंजिल पर स्थित आईसीयू से गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन के लिए सीटी स्कैन लैब में जाना पड़ता था. इससे कई बार मरीज को जोखिम में स्थानांतरित करना पड़ता था. उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके गर्ग, एकेडमिक डीन डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. एसएन भास्कर, डॉ. स्मिता पंडा, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह खेड़ा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

मोबाइल सीटी स्कैन मशीन का ’’ओम्निटॉम’’ मॉडल वयस्कों में सिर का सादा व कंट्रास्ट सीटी स्कैन और दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरे शरीर का सीटी स्कैन करने में सक्षम है. इससे सिर की चोट और अन्य बीमारियों के उन मरीजों के प्रबंधन में मदद मिलेगी जो गंभीर हैं और वेंटिलेटर पर है. यह सीटी एंजियोग्राफी करने में भी सक्षम है जो मस्तिष्क के संवहनी रोगों के प्रबंधन में मदद करेगा.

Back to top button