फिल्म जगत

आर्यन खान : स्वरा भास्कर की टिप्पणी पर फिल्म मेकर ने कसा तंज…

नई दिल्ली। ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान की जमानत याचिका 20 अक्टूबर को निरस्त हो गई। आर्यन को जमानत न मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक तरीके से बहस छिड़ गई। इसी क्रम में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी एक टिप्पणी की। उनके ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसा।

दरअसल, स्वर भास्कर ने आर्यन खान के केस को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा, ‘कानून का पूरी तरह त्याग…उन लोगों द्वारा जिनपर कानून बनाए रखने की जिम्मेदारी है।’ स्वरा के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘अर्बन नक्सल अपना असली रूप तब दिखाते हैं जब कानून इनके फेवर में नहीं होता…मनचाहा फैसला नहीं देता। नहीं तो ‘मैं कानून पर पूरा भरोसा रखती हूं….बाबा साहेब के बनाए संविधान पर विश्वास करती हूं’ का जाप करते हैं। वो भी नौटंकी है। यह भी नौटंकी है।’

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी पोस्ट में स्वरा भास्कर को भी टैग किया, जिसके बाद स्वरा ने फिल्ममेकर को जवाब देते हुए लिखा- ‘मुझसे बात करने की कोशिश मत करो विवेक। अब ये सबकुछ बेहद दयनीय दिख रहा है।’

अग्निहोत्री ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘कोर्ट ने आर्य़न खान को बेल नहीं दी। मैं इस बात की इज्जत करता हूं। अगर कल को आर्यन को बेल मिल गई तो मैं इस बात का भी आदर करूंगा। मेरे पास करने के लिए बहस है, लेकिन कानून के खिलाफ नहीं। उससे ऊपर कुछ नहीं। जिस दिन मुझे लगेगा कि ये लॉ मेरे लिए काम नहीं कर रहे हैं तो उस दिन यहां से शिफ्ट कर जाऊंगा। लेकिन मैं कभी भी इतना पाखंडी नहीं बनूंगा।’

बता दें, ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं, जबकि धमेचा बायकुला महिला जेल में बंद है। मामले में आरोपी आर्यन खान और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं-8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी के मुताबिक उन्हें शक है कि अरबाज मर्चेंट के पास ड्रग्स मिले हैं, जिनका सेवन आर्यन खान ही करने वाले थे। इसके अलावा उन्होंने कई व्हाट्सएप चैट्स पर भी शंका जताई है।

Back to top button