Uncategorized

सोशल मीडिया से जुड़े कलाकार जादू से लेकर संगीत, कविता व पठन-पाठन में भी पारंगत

एमजीडी गर्ल्स स्कूल और स्माइल फाउंडेशन का वर्कशाप

जयपुर। एमजीडी गर्ल्स स्कूल और स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न रोचक वर्कशॉप आदि की  श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 13 जून शाम 6 बजे से इंटरनेट कम्यूनिटी जयपुर सोशल के कलाकारों द्वारा संगीत, कविता पाठ एवं जादू की कला का प्रदर्शन किया जाएगा।कार्यक्रम का प्रसारण एम जी डी यू ट्यूब चेंनल पर किया जाएगा।

साथ ही 16 जून से विद्यालय के “साहित्यिक-सांस्कृतिक महोत्सव फूशिया” के उद्घाटन समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत विद्यालय के चार सदन (सरोजिनी नायडू, मैडम क्यूरी, फ्लोरैंस नाइटिंगेल एवं हेलेन केलर)की छात्राएँ विभिन्न प्रतियोगिताओं (वाद विवाद, स्टैंड अप कॉमेडी, श्लोक गायन, पेंटिंग, माइम, क्विज, फ्रेंच डुएट आदि अनेक) प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन कर पाएंगी।

विद्यालय ने इस मुहिम में पूरे भारत से हर वर्ग के बच्चों, युवा आदि को इन रोचक गतिविधियों में भाग लेने हेतु शामिल किया है। विद्यालय एवं स्माईल फाउंडेशन द्वारा इस मुहीम में में आया हुआ फंड स्माईल फाउंडेशन में जाएगा जिससे कि बच्चों की शिक्षा आदि अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी।

Back to top button