Uncategorized

क्रूज में ड्रग्स लाने पर आर्यन ने अरबाज मर्चेंट को दी थी चेतावनी …

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है। एनसीबी के अधिकारी साफ कर चुके हैं ड्रग्स मामले में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले तो आर्यन खान को दोषी ठहराए। एनसीबी के अधिकारियों ने समीर वानखेड़े की टीम की जांच को गलत बताया। अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है। ड्रग्स केस में 14 आरोपियों में से एक अरबाज मर्चेंट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बताया कि उन्हें पार्टी में ड्रग्स लाने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। यह चेतावनी देने वाला और कोई नहीं आर्यन खान था। आर्यन ने मर्चेंट से कहा था कि एनसीबी काफी एक्टिव है इसलिए पार्टी में किसी तरह की ड्रग्स ले जाना ठीक नहीं है।

एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि मामले का ‘मूल आधार’ था कि अरबाज मर्चेंट आर्यन खान के लिए ड्रग्स ले जा रहा था जो पूरी तरह से ‘भ्रामक’ पाया गया। सिंह ने पीटीआई से कहा, “उनके (आर्यन खान के) दोस्त अरबाज मर्चेंट ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आर्यन खान के लिए ड्रग्स लिए थे। वास्तव में, उन्होंने एसआईटी को बताया कि आर्यन खान ने उनसे कहा था कि क्रूज पर कोई ड्रग्स नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि एनसीबी बहुत सक्रिय है।”

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मामले में मुख्य आरोपी के रूप में देखा गया था, लेकिन एनसीबी की एसआईटी द्वारा उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बाद कल उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। लेकिन, अरबाज मर्चेंट एनसीबी द्वारा अंतिम चार्जशीट में 14 आरोपियों में से एक है। अन्य लोगों में विक्रांत चोककर, मोहक जसवाल, इश्मीत एस चड्ढा, गोमित चोपड़ा, अब्दुल कादर शेख, श्रेयस सुरेंद्र नायर, मनीष राजगढ़िया, चिनेदु इगवे, शिवराज आर हरिजन, नुपुर सतीजा, ओकोरो उज़ोमा, मुमुन धमेचा और आचित कुमार हैं।

गौरतलब है कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और लगभग उन्होंने एक महीने जेल में बिताए। लंबे संघर्ष के बाद 28 अक्टूबर को जमानत मिली और 30 अक्टूबर को रिहा किया गया।

Back to top button