छत्तीसगढ़बिलासपुर

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों से आवेदन 20 अगस्त तक तहसील कार्यालयों में प्राप्त किये जाएंगे …

बिलासपुर । चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले जनसामान्य, निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने की तिथि 20 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन अब सभी तहसील कार्यालयों में प्राप्त किये जाएंगे।

कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय बिलासपुर में अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर, तहसील कार्यालय तखतपुर में अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर, तहसील कार्यालय कोटा में अनुविभागीय अधिकारी कोटा, तहसील कार्यालय बिल्हा में अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा, तहसील कार्यालय मस्तूरी में अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी, तहसील कार्यालय बेलगहना में तहसीलदार बेलगहना, तहसील कार्यालय रतनपुर में तहसीलदार रतनपुर, तहसील कार्यालय सकरी में तहसीलदार सकरी और उप तहसील सीपत में अतिरिक्त तहसीलदार सीपत चिटफंड से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

चिटफंड के संबंध में आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना होगा। जिसमें आवेदक का पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता, वित्तीय संस्थान का नाम जिसमें रकम जमा किया, रकम जमा करने का दिनांक और स्थान, एजेंट जिसके माध्यम से रकम जमा किया गया उसका नाम व पूरा पता, मोबाईल नंबर, ईमेल पता, दस्तावेज जो आवेदन के साथ जमा किया जा रहा है, जिसमें बाण्ड पेपर, जमा करने की रसीद व अन्य दस्तावेज शामिल है उनकी छायाप्रति, वित्तीय संस्थान या एजेंट द्वारा किस स्कीम के तहत् रकम जमा करवाई गई, वित्तीय संस्थान द्वारा कोई पाम्पलेट, बुकलेट या अन्य दस्तावेज दिया गया हो तो उसकी छायाप्रति, जमा की गई रकम की परिपक्वता दिनांक तथा पीड़ित निवेशक द्वारा क्या अपेक्षा की जा रही है इस संबंध में जानकारी देनी होगी।

Back to top button