छत्तीसगढ़बिलासपुर

ईद उल जुहा पर्व शांति एवं सौहार्द से मनाने शांति समिति की अपील …

बिलासपुर। ईद उल जुहा पर्व शांति, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर मनाये जाने की अपील शांति समिति द्वारा दी गई।

21 जुलाई 2021 को पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक एडीएम बी.एस.उईके की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग को पर्व के दौरान समस्त चैक-चैराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिये गये। सड़कों के किनारे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया।

नगर पालिका निगम को शहर के प्रमुख मार्गों एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था करने, फायर ब्रिगेड तैनात करने के निर्देश दिये। सिम्स एवं जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा सिटी कोतवाली में एम्बुलेंस तैनात करने, एसईसीएल को फायर ब्रिगेड और एक एम्बुलेंस थाना सरकण्डा में तैनात करने, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने और आपात स्थिति में सुधार कार्य करने वाले कर्मचारियों का दल तैनात करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में समिति के सदस्य हबीब मैमन, फिरोज कुरैशी, एम.ए. कादिर, शब्बीर खान, इकबाल हुसैन, शाहीद कुरैशी, मो. फराज खान, शहजादी कुरैशी सहित अन्य सदस्य, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button