रायपुर

अमित जोगी बोले- राज्य सरकार तत्काल ‘वैधानिक वैतनिक अवकाश’क़ानून करे लागू

कहा- बंद करना ही है तो शराब दुकान बंद करिए, ग़रीबों के जीवनयापन का ज़रिया नहीं

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के बहाने प्रदेश शासन ने 14 मार्च को गुपचुप तरीक़े से प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को बिना वेतन के घर बैठने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में कबीरधाम के शक्कर कारख़ाने के 390 मज़दूरों को बर्खास्त करने का बेतुका आदेश भी थमा दिया गया है।

अमित जोगी ने कहा कि अगर सरकार में थोड़ी सी भी मानवता बाक़ी है, तो वो प्रदेश के मज़दूर भाइयों और संविदा कर्मचारियों को पेड-ऑफ़ करने की बजाय स्टैचुटॉरी पेड-लीव देने का क़ानून लागू करे ताकि संकट के इस दौर में उनके परिवार को दो वक़्त की रोटी तो नसीब हो सके।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों और मज़दूरों के साथ कांग्रेस सरकार को कोरोना के बहाने किसी भी तरह का अन्याय नहीं करने देगी।

Back to top button