राजस्थान

अजमेर : नसीराबाद थाने का कांस्टेबल तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

अजमेर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नसीराबाद शहर थाने के पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि विभिन्न वाहनों में एलपीजी गैस से रिफलिंग कार्य को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में नसीराबाद शहर थाने का पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र खटीक मासिक बंधी के तौर पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के एएसपी अतुल साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया और एसीबी की पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांस्टेबल राजेंद्र खटीक पुत्र शैतान सिंह निवासी ग्राम सोलिया पुलिस थाना सरवाड़ को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी कांस्टेबल के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है।

Back to top button