रायपुरछत्तीसगढ़

200 अस्थियों के विसर्जन बाद उनकी आत्मा की शांति के लिये कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने शांतिपाठ करवा भोज व अन्न दान भी करवाया ….

रायपुर । कोरोना बीमारी से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के उपरांत एकत्र अस्थियां,जिन्हें उनके परिवार के सदस्य महीनो लेने नहीं गये थे 22 जून को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कांग्रेस नेता विनोद तिवारी व साथियों ने महादेव घाट में विसर्जन कर आख़िरी विदाई दी गई थी।

ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों में कोरोना महामारी से सैकड़ों की लोगों की जान गई। बेहद कठिन समय और विपरीत हालात में प्रशासन ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया।अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने मृतकों को आखिरी विदाई दी थी।

आज विनोद तिवारी एवं साथियों द्वारा कोरोना के दौरान मृत व्यक्ति जिनकी अस्थि विसर्जन महादेवघाट में की गई थी उनकी आत्मा की शांति हेतु आज दोपहर हिंदू रीति अनुसार दूधाधारी मठ में शांति पाठ करवा 13 पंडितो को एवं ज़रूरत मंद गरीबो को भोजन करवा अन्य दान भी किया गया।

Back to top button