देश

पुलिसिया पिटाई से अधिवक्ता के कान का फटा पर्दा, हाईकोर्ट ने SSP को किया तलब, नोटिस जारी …

पटना । पुलिसिया पिटाई से अधिवक्ता के कान का  पर्दा फट जाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने एसएसपी से मामले को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर सोमवार को नोटिस जारी किया। साथ ही महाधिवक्ता को वकील के बेहतर इलाज के लिए किसी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था करने का आदेश भी पटना हाईकोर्ट ने दिया है।

बता  दें कि गुरुवार को वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा एस. कुमार की खंडपीठ को पुलिस द्वारा हाईकोर्ट के वकील विनोद कुमार की पिटाई की जानकारी दी। कहा कि पुलिस द्वारा पीटे जाने से वकील के कान का पर्दा फट गया है।

उन्होंने बताया कि वीआईपी दौरे को लेकर आमजन के लिए सड़क बंद किए जाने पर पुलिस से इसे खोलने के बारे में पूछने पर वकील विनोद कुमार के साथ मारपीट की गई। जब इसकी शिकायत एसएसपी एवं दनियावां थाना प्रभारी से की गई तो उन्होंने शिकायत लेने से इनकार कर दिया।

इस पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सबसे पहले वकील के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा। वहीं, महाधिवक्ता को बुलाकर जानना चाहा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।

Back to top button