छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

35 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार…

बिलासपुर। गौरेला पुलिस ने 35 किलो गांजा के साथ आरोपित को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपित रमेश राठौर पिता इंदर सिंह राठौर( 48) के खिलाफ जुर्म दर्ज जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने सतत रूप से कार्रवाई करने की बात कही है।

एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कराई जा रही है। इससे अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। गांजा तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपित रमेश राठौर निवासी रानीझाप को 16 दिसंबर को थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित आज अपने घर आया हुआ है और काफी मात्रा में गांजा भी रखा है। थाना प्रभारी गौरेला ने इस सूचना को पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर के निर्देश देकर थाना प्रभारी गौरेला को अविलंब मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी गौरेला ने स्टाफ के साथ नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपित रमेश राठौर को हिरासत में लेकर उसके घर की तलाशी लेने पर 35 किलो गांजा को जब्त कर मौके पर विधिवत कार्रवाई की। इसके उपरांत थाना गौरेला में मामले में धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपित रमेश राठौर पिता इंदर सिंह राठौर (48) को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि आरोपित रमेश राठौर थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 299/21 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में घटना बाद से फरार था प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी, सहा उप निरीक्षक नरेश साहू, आर कौशलेंद्र बघेल, रवि त्रिपाठी शामिल रहे।

Back to top button