Uncategorized

रोमानिया बॉर्डर पर फंसा 250 भारतीय छात्रों का जत्था, खाने-पीने की किल्लत, कीमतों में बेहताशा वृद्धि …

नई दिल्ली। रूस का यूक्रेन में हमले के बाद भारतीयों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन के इवानो फ्रैंकोइस शहर से निकल रहे भारतीय फिलहाल रोमानिया बॉर्डर पर खड़े हैं।

भारतीयों में शामिल इवानो फ्रैंकिवस्क मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज के रवि कुमार ने हिन्दुस्तान को बताया कि लगभग ढाई सौ भारतीयों का जत्था शुक्रवार की रात 12 बजे रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचा था और तब से उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया है। वह लोग लगभग 8 घंटे से बॉर्डर पर खड़े हैं। बॉर्डर पर खाने -पीने की चीजों की भारी किल्लत है। चाय पानी सहित अन्य चीजें 4 गुना अधिक दामों मिल रही हैं।

रवि के अनुसार यूक्रेन के अधिकारियों और यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने बताया कि रोमानिया से उन्हें अपने खर्चे और अपनी सुविधा अनुसार भारत जाना है। यूक्रेन या भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

Back to top button