छत्तीसगढ़रायपुर

साराडीह बैराज में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा छोड़े गए 9 लाख मत्स्य बीज …

रायपुर। मछली पालन विभाग द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के डभरा विकासखण्ड स्थित साराडीह बैराज में विभिन्न प्रजातियों के 9 लाख मत्स्य बीज बीते दिनों छोड़े गए।

संचालक मछली पालन नारायण सिंह नाग ने बताया कि मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मात्स्यिकी बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आयोजित किया गया।

इसके तहत साराडीह बैराज में रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत रोहू, कतला, मृगल, क्राप ग्रास के 9 लाख बीज 26 एवं 28 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिधियों, मछुआ सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं मछुआ समुदाय के लोगों की उपस्थिति में छोड़े गए। उन्होंने बताया कि साराडीह बैराज का जल क्षेत्र लगभग 700 हेक्टेयर है।

Back to top button