नई दिल्ली

म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की गई जान, 17 से अधिक की हालत गंभीर, अस्पताल में किया गया भर्ती …

नई दिल्ली । एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अमेरिका में हुए हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना ने कहा है कि हादसे कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया है कि 17 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, उनमें से 11 कार्डियक अरेस्ट में थे।

टेक्सास के अधिकारियों का कहना है कि एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में भीड़ बढ़ने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। 5 अक्टूबर की रात 9 बजे करीब मंच की ओर दबाव बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है।  कई लोगों के घायल होने के तुरंत बाद शो को बंद कर दिया गया था।

इस इवेंट में करीब 50 हजार लोगों ने भाग लिया था। करीब 300 लोगों को चोट पहुंची थी जिनका इलाज किया गया। घटना को देखते हुए इवेंट का दूसरा तीसरा दिन रद्द कर दिया गया है।

Back to top button