मध्य प्रदेश

मोहर्रम के जुलूस में “सिर तन से जुदा” नारे लगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार …

खंडवा। ताजियों के जुलूस में मोहर्रम पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी इमलीपुरा, घासपुरा, सन्मति नगर, गुलमोहर कालोनी और इंदौर नाका क्षेत्र के निवासी हैं।

कोतवाली पुलिस ने रविवार को इरशाद उर्फ बाबू (19 वर्ष) निवासी मदरसा के पास बांग्लादेश घासपुरा, ताहिर तालीब (23 वर्ष) निवासी इमलीपुरा, मोहम्मद मुज्जमिल (19 वर्ष) निवासी इमलीपुरा, इमरान कुरैशी (29 वर्ष) निवासी गली नंबर 3 गुलशन नगर हाल मुकाम पवन चौक इंदौर नाका, इमरान खान (34 वर्ष) निवासी सन्मति नगर, मोहम्मद बिलाल ( 21 वर्ष) निवासी घासपुरा बांग्लादेश और मोहम्मद अशफाक मुंशी (35 वर्ष) निवासी सेक्टर नंबर दो गुलमोहर कालोनी को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि मोहर्रम पर ताजियों का चल समारोह निकाला जा रहा था, इस दौरान जय अंबे चौक पर पुरानी अनाज मंडी के सामने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात 25 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था।

अब ‘अशोक पालीवाल का ‘सिर तन से जुदा’’ के नारे भी लगे

इधर, सिर से तन जुदा नारे लगाने के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इसे लेकर रविवार को महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है कि उनके नाम से नारे लगाए गए हैं। एक तरह से उन्हें हिंदू समाज का नेतृत्व करने पर टारगेट किया जा रहा है।

इस तरह के नारे लगाने वालों का आतंकी संगठन पीएफआई और सिमी के साथ ही उत्तर प्रदेश तथा पाकिस्तान से संबंध होने की जांच करवाई जाए। साथ ही उनका नाम लेकर नारे लगाने वालों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Back to top button