राजस्थान

तीन ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग में 2 लोग जिंदा जलकर हुए स्वाहा; एक दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जलकर हुए खाक…

राजधानी जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 रामनगर मोड़ के समीप देवनारायण होटल के सामने बुधवार सवेरे 5:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक होटल के बाहर सर्विस रोड पर खड़े 2 कंटेनर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में डीजल टैंक और सीएनजी किट फटने के बाद भीषण आग लग गई जिसकी तीन वाहन चपेट में आ गए. हादसे में ट्रक में सवार चालक और परिचालक 2 लोग जिंदा जल कर स्वाहा हो गए…तो ट्रक में भरी हुई दुधारू एक दर्जन भैंस पशु भी अग्निकांड में जलने से मौत हो गई.

सूचना के बाद दूदू थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा मौके पर पहुंचे और किशनगढ़, फुलेरा से आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां बुलाई गई. हाईवे पर 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने ट्रक और कंटेनर में लगी आग को काबू किया. पुलिस और दमकल ने आग को काबू करने के बाद अब हादसे में मारे गए चालक और परिचालक की पहचान के लिए पुलिस जुट गई है. हादसे के बाद पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया.

Back to top button